पति पत्नी से – विद्वान लोगों ने कहा है कि हर मूर्ख व्यक्ति को हमेशा ही सुंदर पत्नी मिलती है।
पत्नी पति से – शर्माते हुए बोली, ‘अजी, आपके पास कोई और काम नहीं है? आपको तो सिर्फ मौका चाहिए, मेरी तारीफ करने का, आप चूकते कभी नहीं हैं।
—————————————–
पति पत्नी से – डार्लिंग, चलो किसी अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाने चलते हैं।
पत्नी पति से – क्यों? घर का खाना खाकर बोर हो गये हो या कोई और बात है?
पति पत्नी से – नहीं! डार्लिंग ऐसी कोई बात नहीं है, आज मेरा जूठे बर्तनों को धोने का कोई मूड नहीं है।
—————————————–
पत्नी पति से – अजी सुनते हो, कितने दिनों से कह रही हूँ, कि बेटी शादी लायक हो गयी है, तुम उसके लिए कोई अच्छा सा लड़का देखो।
पति पत्नी से – क्या बात कर रही हो डार्लिंग? अपनी बेटी की चिन्ता, मुझे तुमसे ज्यादा है। आज तक जितने भी लड़के देखे, मुझे तो सब के सब बेवकूफ ही दिखे।
पत्नी पति से – अरे! तुम इतना मत सोचो! अगर मेरे पिताजी ने यही सब सोचा होता, तो आज भी मैं कुँवारी ही होती।
—————————————–
एक बार पति-पत्नी खरीददारी करने के लिए बाजार गये। तीन-चार घण्टे के बाद भी पत्नी खरीदारी खत्म करने के बारे में विचार भी नहीं कर रही थी। पति को बार-बार गुस्सा भी आ रहा था क्योंकि सारा सामान उसी का उठाना पड़ रहा था।
पत्नी ने देखा कि पति महोदय नाराज हो गये हैं, तो मूड को अच्छा करने के लिए बोली डार्लिंग मौसम कितना सुहाना है? चाँद भी कितना अच्छा दिख रहा है?
पति ने गुस्से से कहा – चाँद अच्छा दिख रहा है, लेकिन क्या करूं, इसे खरीदने के लिए पैसे खत्म हो चुके हैं।
—————————————–
शहर में सर्कस लगा हुआ था। रात का आखिरी शो समाप्त हो जाने के बाद जब रिंग मास्टर अपने तंबू में नहीं पहुँचा।
रिंग मास्टर की पत्नी अपने पति को ढूंढने के लिए निकली। बहुत ढूंढ़ने के बाद रिंग मास्टर शेर वाले कटघरे में आराम से सो रहा था।
रिंग मास्टर की पत्नी गुस्से में जोर से चिल्लाकर बोली ‘मुझसे डर कर यहाँ सो रहे हो, कायर कहीं के’।
एक बार तुम बाहर तो आओ, तुम्हारी सारी नींद भगा दूंगी।

एक साहब की पत्नी गुम हो गई। उन्होंने अखबार में खबर छपवाई।
मेरी पत्नी पिछले रविवार से लापता है।
जिस किसी ने मेरी पत्नी की कोई खबर यदि मुझे आकर बताई, तो वो अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं होगा। धन्यवाद!
——–

Fun With Husband and Wife
एक महिला अपने पति को जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए शर्ट खरीदने एक रेडीमेड दुकान पर गई।
दुकानदार ने सभी शर्ट को एक-एक करके दिखाया और महिला को कोई शर्ट पसन्द नहीं आई।
महिला ने दुकानदार से कहा मुझे बहुत दुःख है, कि मैं अपने पति के लिए कोई शर्ट नहीं पसन्द कर पाई।
दुकानदार ने बोला दुःखी मत होइये, हमारे पास पाँच शर्ट और है, मैं आपको दिखा देता हूँ।
महिला को एक भी शर्ट फिर से पसन्द नहीं आती है ।
दुकानदार ने महिला से बोला, मेरे हिसाब से आप अपना पति ही बदल दीजिए।
Funny Poem
पति पत्नी से बोला – डार्लिंग रोग हमेशा शरीर के कमजोर हिस्से पर ही कब्जा करता है।
पत्नी बोली – अच्छा! तो अब समझ में आया कि आपके सिर दर्द की असली वजह क्या हैं।
Funny Quotes

Funny Jokes Husband and Wife
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे, पहला दोस्त बोला मेरे दाँत में बहुत दर्द है मैं क्या करूँ ?
दूसरा बोला ‘‘कुछ करने की जरूरत नहीं है। मेरे दाँत में एक बार ऐसा ही दर्द हुआ था। मैं अपने घर गया और पत्नी के एक चुम्बन से सारा दर्द तुरन्त ही खत्म हो गया। मेरी मानो तो तुम भी ऐसा ही करो।
पहला व्यक्ति बोला – बात तो तुम्हारी एकदम ठीक है, लेकिन ये बताओ कि क्या तुम्हारी पत्नी इस बात के लिए राजी हो जायेगी?
——–
two-friends-talk
Very Funny Jokes Husband and Wife
दो दोस्त बहुत दिनों बाद मिलें और आपस में बात कर रहे थे।
पहले दोस्त ने कहा कि क्या बताऊ यार, मेरी पत्नी का गुस्सा तो नाक पर ही रहता है। छोटी-छोटी बातों पर वह भयंकर नाराज हो जाती है, उसने तो मेरा जीना दूभर कर दिया है।
दूसरा दोस्त बोला, पहले मेरी पत्नी भी को भी बहुत गुस्सा आता था, लेकिन अब नहीं आता है।
पहला दोस्त बोला ऐसा कैसे हुआ ? इसका कारण मुझे भी बताओ।
दूसरा दोस्त बोला एक दिन जब वह मुझ पर गुस्से में चिल्ला रही थी, तब मैंने उसे समझाया कि जब इन्सान को बुढ़ापा आता है, तो वह हमेशा गुस्सा करता ही रहता है। बस उसी दिन से उसने गुस्सा करना छोड़ दिया।
Funny Poem in Hindi
Funny Jokes on Marriage Couple
विदेश में एक पति-पत्नी कैसीनो बार में जुआँ खेलने गए। पति ने अपनी पत्नी से कहा कि ये लो 100 डालर और दाँव लगा दो।
पत्नी से पूछा कौन से नम्बर लगा दूँ ? पति ने कहा ‘‘जुएँ में जीतना सिर्फ एक संयोग मात्र है।
एक काम करो जो तुम्हारी उम्र है, उसी नम्बर पर ही लगा दो।’’
पत्नी ने एक मिनट सोचा और 26 नम्बर पर दाँव लगा दिया।
गेंद घूमते और उछलते हुए 31 नम्बर खाने में जाकर रूक गयी।
पति ने उसकी ओर गौर से देखा कि गेंद 31 नम्बर वाले खाने में गेंद रूकते ही उसकी पत्नी बेहोश होकर गिर गयी।