डाक्टर मरीज से – तुम्हें कमजोरी बहुत ज्यादा हो गयी है, इसको दूर करने के लिए छिलके सहित फल खाओ।
मरीज दो घंटे बाद वापस आया।
मरीज – डाक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है।
डाक्टर मरीज से – तुमने क्या खा लिया?
मरीज – आपने छिलके सहित फल खाने के लिए कहा था, मैंने अनानास छिलके सहित खा लिया है।
https://hasmauji.com/category/quotes/
एक कपड़े की दुकान में रात में चोरी हो गयी। पुलिस ने उस शातिर चोर को जल्दी ही पकड़ लिया। चोर की पेशी अदालत में हुई।
जज ने चोर से कहा ‘तुम्हे शर्म आनी चाहिए, चोरी करने से पहले एक बार तुम्हे अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में जरूर सोचना चाहिए था।’
चोर में बोला ‘जज साहब, मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गयी’। मैंने जेन्ट्स कपड़ों की दुकान में चोरी की थी, अगली बार मैं आपकी बात का जरूर ध्यान रखूँगा।
—————————————–
एक महिला आत्महत्या करने के इरादे से चौथी मंजिल से नीचे कूद गयी।
नीचे जमीन पर पहुँचने के बाद बोली, आश्चर्य से बोली, अरे! मैं तो जिन्दा बच गई।
ऊँची बिल्डिंग ने नीचे जमीन पर भीड़ लगी हुई थी। भीड़ से एक आदमी बोला, मोहतरमा आप तो बच गई, लेकिन वो व्यक्ति मर गया, जिसके ऊपर आप गिरी थीं।
—————————————–
अध्यापक छात्र से – तुम स्वर और व्यंजन में क्या अंतर है, विस्तार से बताओ।
छात्र अध्यापक से – मास्टर साहब स्वर और व्यंजन में बहुत बड़ा फर्क है, स्वर गले से बाहर की ओर निकलता है, और व्यंजन गले के अंदर की ओर जाता है।
—————————————–
अध्यापक छात्र से – तुम्हारी इतनी पिटाई हुई और तुम रोने के बजाय हंसते जा रहे हो।
छात्र अध्यापक से – मास्टर साहब, किसी महान व्यक्ति ने कहा है, कि हर मुसीबत का सामना हँसकर करना चाहिए।
—————————————–
पिताजी अपने बेटे से कहते है, मेरा सिर ऊँचा हो जाये, आज तक तुमने ऐसा कोई काम नहीं किया।
बेटा, पिताजी से कहता है, कि आप शायद भूल रहे हैं। परसो रात में मैंने ही आपके सिर के नीचे दो तकिया लगाकर आपका सर ऊँचा किया था।
—————————————–
दो दोस्त बहुत दिनो बाद मिले। आपस में बात कर रहे है –
राकेश – यार आजकल मैं बहुत परेशान हूँ!
किशोर – क्यों क्या हो गया?
राकेश – अरे! यार मेरा कुत्ता खो गया है, समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं?
किशोर – मेरी बात मानों तो अखबार में गुमशुदा में इश्तिहार दो, उसकी फोटो छपवा दो।
राकेश – मुझे लगता है, उससे भी कोई फायदा नहीं होगा।
किशोर – क्यों ?
राकेश – अरे! यार, मेरे कुत्ते को तो अखबार पढ़ना नही आता।
—————————————–
टीचर छात्र से – रोहन ये बताओ कि एप्पल और औरेन्ज में क्या फर्क है? विस्तार से बताओ।
छात्र टीचर से – सर औरेन्ज, औरन्ज का रंग ही होता है, और एप्पल लाल रंग का होता है।
औरेन्ज को छीलकर ही खा सकते हैं, जबकि एप्पल को बिना छिले भी खा सकते हैं।
औरेन्ज छिल जाने के बाद उसके कई फॉक होते हैं, जबकि सेब यदि छील भी दिया जाय तब भी वह एक ही दिखाई देता है।
—————————————–
रोज-रोज सेल्समैन घर पर आ जाते थे। रमेश ने से परेशान होकर घर के बाहर एक बड़ा सा बोर्ड टँगवा दिया, जिसमें लिखा था।
प्रिय सेल्समैन महोदय, आज जो कुछ भी सामान बेचना चाहते हैं, कृपया पड़ोसियों को बेच दें। हमको तो आदत है, दूसरों का सामान माँग कर इस्तेमाल करने की।
—————————————–
नौकर (मालकिन से) – आप डिनर सेट जो कल बाजार से लायीं थी, मेरे हाथों से गिरकर टूट गया। आप मुझे माफ कर दीजिए।
मालकिन (नौकर से) – ये तुम्हारी पहली गलती है, इसलिए माफ कर रही हूँ, दुबारा गलती की तो तुम्हें गंजा कर दूंगी।
नौकर (मालकिन से) – जी, मैं अच्छी तरह से समझ गया। आज मुझे ये भी समझ में आ गया कि साहब गंजे क्यों हैं?
—————————————–
चुनाव की तारीख आ चुकी थी। एक प्रत्याशी का चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ मिला। प्रत्याशी अपने कुछ साथियों के साथ घर-घर जाकर प्रचार कर रहा था।
प्रत्याशी एक बूढी महिला से मिला और बोली माताजी साइकिल का ध्यान दीजिएगा।
बूढ़ी महिला बोली, ‘अरे! बेटा मैं तो बाजार जा रही हूँ, तू एक काम कर साइकिल में ताला लगाकर खम्भे से बाँध दो।
—————————————–
एक भिखारी ने दरवाजे पर आवाज लगाई – दाता के नाम पर रोटी दे दो।
भीतर से आवाज आई – मम्मी घर में नहीं है।
भिखारी – मैं रोटी माँग रहा हूँ, तुम्हारी मम्मी नहीं।
—————————————–
अध्यापक – अमरीका की राजधानी कहाँ हैं?
अतुल – वह तो मेरी भूगोल की किताब में पृष्ठ पर है।
—————————————–
एक आदमी तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया।
जब उसे होश आया तो उसके आसपास भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने पूछा क्या हुआ?
वह आदमी बोला – ‘मुझे कुछ नहीं पता, मैं तो अभी-अभी आया हूँ।
—————————————–
एक कंपनी के मैनेजर ने विनम्र स्वर में कर्मचारी से कहा, ‘मैं तुम्हे सोते हुए कभी नहीं जगाता, लेकिन क्या बताऊँ? बात बहुत ही जरूरी थी। ‘मुझे तुम माफ करना’, तुमको आज नौकरी से निकाला जा रहा है।
—————————————–
अध्यापक छात्र से – दूध को खराब न हो, इसके लिए क्या उपाय करने चाहिए?
छात्र अध्यापक से – दूध की चाय या कॉफी बनाकर स्वयं और जो साथ में बैठा हो, उसको भी पिलाना चाहिए।
two-friends-talk-jokes-hindi
दो दोस्त –
पहला – तुम्हारे पास क्या है ?
दूसरा – मेरे पास जूता है।
दूसरा – तुम्हारे पास क्या है ?
पहला – मेरे पास चप्पल है।
पहला – चलो पानी में फेंक कर देंखे किसके हाथों में दम ज्यादा है ?
Very Funny Jokes
एक डिग्री काॅलेज के प्रोफेसर गैराज में अपनी कार बनवाने के लिए आये थे ।
प्रोफेसर ने सोचा कि जब तक कार ठीक होगी, तब तक क्या किया जाय?
टाइमपास करने के लिए प्रोफेसर साहब ने कार मैकेनिक से एक प्रश्न पूछा लिया?
प्रोफेसर – पार्लर किसे कहते है?
मैकेनिक – हूँ … थोड़ा सोचते हुए बोला। पार्लर महिला और पुरुषों का गैराज होता है, जो अलग-अलग होता है। जहाँ पर उसके चेहरे पर तरह तरह के सामग्री लगाने के बाद उसे बिल्कुल नये रूप में बदल दिया जाता है, जिसकी वैलिडिटी सिर्फ महिला या पुरुष के मुँह धोने या ज्यादा से ज्यादा दूसरे दिन नहाने तक की ही होती है।
प्रोफेसर – जवाब सुनते ही प्रोफेसर साहब बेहोश हो गये। मैकेनिक प्रोफेसर साहब को होश में लाने के लिए उनके मुँह पर पानी की छींटें मारने लगा।